Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2015
इस्कॉन   या   अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ   ( International Society for Krishna Consciousness   -   ISKCON ), को " हरे कृष्ण आंदोलन " के नाम से भी जाना जाता है। इसे   १९६६   में   न्यूयॉर्क नगर   में   भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद   ने प्रारंभ किया था। देश - विदेश में इसके अनेक मंदिर और विद्यालय है। स्थापना एवं प्रसार कृष्ण भक्ति में लीन इस अंतरराष्ट्रीय सोसायटी की स्थापना श्रीकृष्णकृपा श्रीमूर्ति श्री अभयचरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपादजी ने सन् १९६६ में न्यू यॉर्क सिटी में की थी। गुरू भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी ने प्रभुपाद महाराज से कहा तुम युवा हो , तेजस्वी हो , कृष्ण भक्ति का विदेश में प्रचार - प्रसार करों। आदेश का पालन करने के लिए उन्होंने ५९ वर्ष की आयु में संन्यास ले लिया और गुरु आज्ञा पूर्ण करने का प्रयास करने लगे। अथक प्रयासों के बाद सत्तर वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में कृष्णभवनामृत संघ की स्...