।। हर रविवार संकीर्तन आपके शहर होडल में दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक ।। 🦋।।हरे कृष्णा।। 🐋 इस्कॉन रविवार साप्ताहिक भक्तिवृक्ष🌳सत्संग का कार्यक्रम रविवार 31 दिसम्बर 2017 को दोपहर 1:30 🕜से 3:30🕟बजे सन्तुष्ट कृष्ण प्रभु (महेश भारद्वाज जी ) के घर🏡 पर आयोजित किया जा रहा है।🎤 हरिनाम संकीर्तन, 🔔आरती एवं 📖 भक्तीवृक्ष पाठ 05 पर चर्चा के पश्चात खिचड़ी आदि प्रसाद🍜 वितरित किया जायेगा।आपसे हार्दिक 🙏🏼प्रार्थना है की इस भगवद्भक्ति के प्रचार कार्य में सपरिवार-मित्रगणों सहित शामिल हों एवं अन्य लोगों को भी कार्यक्रम की सूचना देने में सहयोग करें.धन्यवाद। नोट🗒: सभी हरी भक्तो से निवेदन है कि वह निर्धारित समय से पहले आने का प्रयास करें एवं अपनी भक्तीवृक्ष पुस्तक अवश्य साथ लेकर आए । संपर्क सूत्र : iskconhodal@gmail.com https://www.facebook.com/ISKCONHODAL/, सन्तुष्टकृष्ण दास (महेश भारद्वाज) व्हाट्सएप्प 9416743996 विशेष सहयोग इस्कॉन वृन्दावन:- श्रीमान शुभकृष्ण प्रभु 9760014118, वीरभद्र प्रभु जी +917454833...
इस्कॉन या अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ( International Society for Krishna Consciousness - ISKCON ), को " हरे कृष्ण आंदोलन " के नाम से भी जाना जाता है। इसे १९६६ में न्यूयॉर्क नगर में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने प्रारंभ किया था। देश - विदेश में इसके अनेक मंदिर और विद्यालय है। स्थापना एवं प्रसार कृष्ण भक्ति में लीन इस अंतरराष्ट्रीय सोसायटी की स्थापना श्रीकृष्णकृपा श्रीमूर्ति श्री अभयचरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपादजी ने सन् १९६६ में न्यू यॉर्क सिटी में की थी। गुरू भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी ने प्रभुपाद महाराज से कहा तुम युवा हो , तेजस्वी हो , कृष्ण भक्ति का विदेश में प्रचार - प्रसार करों। आदेश का पालन करने के लिए उन्होंने ५९ वर्ष की आयु में संन्यास ले लिया और गुरु आज्ञा पूर्ण करने का प्रयास करने लगे। अथक प्रयासों के बाद सत्तर वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में कृष्णभवनामृत संघ की स्...